जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि
‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना उन मूल्यों का सम्मान है, जिनके लिए वे जीवनभर खड़े रहे। यह सम्मान उन सभी सामान्य नागरिकों के संघर्ष और अधिकारों की पहचान है, जिनके लिए वे निरंतर आवाज़ उठाते रहे।
एनडीए सदैव इस बात पर विश्वास रखता है कि ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च सम्मान किसी व्यक्ति या परिवार की विरासत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आदर्श सेवा, त्याग और योगदान की पहचान होता है। जहाँ कुछ दलों ने इसे अपने परिवार तक सीमित कर दिया, वहीं वर्तमान नेतृत्व ने इसे योग्य व्यक्तित्वों तक पहुँचाया, जिन्होंने समाज और राष्ट्र के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हम सभी का संकल्प है—समरस, विकासोन्मुख और अवसरों से परिपूर्ण भारत के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।