जनजातीय वर्ग का कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

धार में 12वें भिलाला समाज समागम में शामिल होकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर जी, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान जी और सांसद श्री गजेन्द्र पटेल जी उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर: शिक्षा और मानवता का केंद्र

रतलाम के काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नव निर्मित ‘संघ शताब्दी सभागार’ का लोकार्पण कर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य कश्यप, विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा और विद्यालय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सखलेचा उपस्थित रहे।

उन्नति की दिशा में अग्रसर उन्हेल

उन्हेल (उज्जैन) में इंगोरिया–उन्हेल दो लेन मार्ग सहित ₹133 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। उज्जैन और इंदौर के मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में निरंतर विस्तार का लाभ अब तेजी से प्रगति कर रहे उन्हेल को भी प्राप्त हो रहा है, जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा का समापन

मथुरा से आरंभ हुई श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा के उज्जैन में समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बी. योगी उमेशनाथ जी महाराज और अन्य संतगण उपस्थित रहे।

छिंदवाड़ा बच्चों की कुशलक्षेम जानकारी

नागपुर स्थित AIIMS, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में उपचाररत छिंदवाड़ा के बच्चों का कुशलक्षेम जाना गया। चिकित्सकों से उपचार की स्थिति ली और परिजनों से चर्चा की गई। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ सदैव खड़ी है। अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

जनता का विश्वास, हमारी सबसे बड़ी पूंजी

भोपाल में दो दिवसीय 'कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस' का शुभारंभ कर संबोधित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों से प्रदेश में सुशासन और समावेशी विकास के लिए प्राण-प्रण से कार्य करने का आग्रह किया गया। प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर मिशन मोड में कार्य करना आवश्यक है।

भारत-स्पेन सहयोग में मध्यप्रदेश की भूमिका

भोपाल में स्पेन के राजदूत श्री जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल से भेंट की गई। इस अवसर पर राज्य में नए एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के विकास हेतु Department of Industrial Policy and Investment Promotion और Fira Barcelona International के बीच द्विपक्षीय सहयोग का अनुबंध हुआ। अच्छी नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता से भारत और स्पेन मिलकर बेहतर कार्य करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।

छिंदवाड़ा हादसा: सरकार पीड़ित परिवारों के साथ

छिंदवाड़ा के परासिया, न्यूटन, बेलगांव, दीघावानी, उमरेठ, बड़कुही, सेठिया और इकलेहरा में दिवंगत मासूम बच्चों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया गया। यह सिर्फ बच्चों के परिजनों की नहीं, हम सभी की पीड़ा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। भर्ती बच्चों का उपचार सही तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक टीम तैनात की गई है।

मध्यप्रदेश: देश का निवेश गंतव्य

गुवाहाटी, असम में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में सहभागिता की गई। उद्योगपतियों के साथ पेट्रोकेमिकल, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग, चाय, फार्मा, टूरिज्म, वेलनेस और अन्य क्षेत्रों में औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा की गई।

आईसीसी महिला विश्व कप-2025: शानदार जीत

पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के लिए @BCCIWomen को हार्दिक बधाई। जीत का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे। आगामी खेलों के लिए अनंत शुभकामनाएं। जय हिंद 🇮🇳

जय माँ कामाख्या!

गुवाहाटी स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और मध्यप्रदेश तथा असम की निरंतर उन्नति की प्रार्थना की गई।

उज्जैन हादसा: सरकार पीड़ितों के साथ

उज्जैन में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दुखद हादसे पर प्रभावित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया गया। सरकार हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। गंभीर रूप से घायलों को समुचित उपचार के लिए 1-1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिकों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बाबा महाकाल सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

पत्रकारिता के नए अध्याय की ओर

भोपाल में जागरण-नईदुनिया समूह के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘नवदुनिया’ के अत्याधुनिक नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया। कामना है कि ‘नवदुनिया’ का यह नया अध्याय पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को और अधिक दृढ़ता से स्थापित करे।

इंदौर: स्वच्छता का आदर्श शहर

इंदौर में संचालित 'सेवा पखवाड़ा अभियान' के समापन कार्यक्रम में सहभागिता कर विचार साझा किए गए। स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प के साथ मध्यप्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है।

किसानों की समृद्धि, सरकार की प्राथमिकता

उज्जैन में किसानों ने सोयाबीन फसल के लिए लागू 'भावांतर योजना' के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके हर सुख-दुःख में सरकार हमेशा साथ खड़ी है। किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, यही निरंतर प्रयास है।

प्राकृतिक संपदा और वन संरक्षण का उदाहरण

वन विहार, भोपाल में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ कर ई-व्हीकल्स का लोकार्पण किया गया। साथ ही 636 इको विकास समितियों को 18 करोड़ 74 लाख रुपए से अधिक की लाभांश राशि वितरित की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक वैभव और अतुलनीय वन संपदा से परिपूर्ण है — जहां तेंदुए, घड़ियाल और गिद्धों की संख्या देश में सर्वाधिक है।

खिलाड़ियों का गौरव, प्रदेश का सम्मान

भोपाल निवास पर कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों से भेंट कर संवाद किया गया। इस अवसर पर 17 पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। हमारे खिलाड़ी देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

पावन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में रिदम सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में सहभागिता की। यह उत्सव भक्ति, ऊर्जा और संस्कृति का अद्भुत संगम रहा। माता दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपन्नता और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं—इसी मंगल कामना के साथ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। नारी शक्ति और संस्कृति की यह आराधना पूरे समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करती है। नवरात्रि का यह पर्व हमें आस्था, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

मन की बात: स्वदेशी उत्सव और आत्मनिर्भरता

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी कार्यक्रम 'मन की बात' का जगदीशपुर, परवलिया रोड, भोपाल में स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ श्रवण किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में त्योहारों को स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का आग्रह किया। निश्चय ही वोकल फॉर लोकल के मंत्र से प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा।

सतत विकास और धार्मिक पर्यटन का सशक्त संकल्प

राज्य में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देने और जन-जीवन को समृद्ध बनाने के लिए सरकार सभी देव स्थानों और वेलनेस सेंटर्स का सतत विकास कर रही है। उज्जैन में 369.11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, जो आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को सशक्त करेंगे। सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं को आधुनिक, स्वच्छ और सुगम सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतः संकल्पित हैं, ताकि उनकी तीर्थ यात्रा अविस्मरणीय बने।

क्षेत्रीय विकास और नवाचार की दिशा में

इस अवसर पर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, क्षेत्रीय उत्पादों और कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

मातृशक्ति और क्षेत्रीय विकास

मातृशक्ति ही खुशहाली और समृद्धि का आधार है। नरवर, जिला शिवपुरी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिला सम्मेलन में सहभागिता करते हुए ₹48.90 करोड़ की लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और ₹136.67 करोड़ के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिससे शिवपुरी के सर्वांगीण विकास को गति मिली। साथ ही नरवर में सांदिपनी उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. का भी लोकार्पण किया गया। सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण और प्रदेश के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

शहरीकरण से समृद्धि की राह

भोपाल में Urban Transformation Summit 2025 को संबोधित किया। इंदौर लगातार आठ वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर है, वहीं भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर भी डिजिटल सु-शासन और ईज ऑफ लिविंग के साथ उत्कृष्ट शहरों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों के हित में सरकार सदैव प्रतिबद्ध

सोयाबीन उत्पादक किसानों के हितों को समर्पित ‘भावांतर योजना’ को लेकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री एच.के.खंडेलवाल जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण के साथ सार्थक संवाद हुआ। पूरे प्रदेश में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। सभी पात्र किसान बंधुओं से आग्रह है कि ई-पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। हमारी सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है

अंत्योदय के प्रणेता को नमन

लाल घाटी, भोपाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

विकास और स्वदेशी संकल्प का उत्सव

सागर जिले के जैसीनगर का नाम बदलकर ‘जय शिवनगर’ करने की घोषणा की। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर अन्न सुरक्षा संकल्प समारोह में मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम एवं ₹200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। साथ ही स्वच्छ ऊर्जा हेतु सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया।

भोपाल में सिंहस्थ-2028 की व्यवस्थाओं को लेकर संचालित तैयारियों पर चर्चा

भोपाल में सिंहस्थ-2028 की व्यवस्थाओं को लेकर संचालित तैयारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालु सरलता और सुगमता से स्नान कर सकें, इस दृष्टि से सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे।

'एक राष्ट्र-एक चुनाव'

इंदौर में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन में विचार साझा किए।

Discussions focused on Madhya Pradesh’s vision

On the third day of the Spain visit under Madhya Pradesh Global Dialogue 2025, Mercamadrid, one of Europe’s largest integrated wholesale food markets, was visited, followed by discussions with its officials.

Discussions focused on Madhya Pradesh’s vision for developing Mega Food Parks, agricultural export zones, and multi-modal logistics infrastructure. The seamless operations of Mercamadrid are certain to serve as a historic model of collaboration for the state's agricultural sector.

Invest in Madhya Pradesh Business Forum held today in Barcelona, the capital of Spain

At the Invest in Madhya Pradesh Business Forum held today in Barcelona, the capital of Spain, detailed discussions were held with entrepreneurs on the immense potential for investment and trade in Madhya Pradesh, and they were invited to explore opportunities in the state. On this occasion, an MoU was also signed between M.P. State Electronics Development Corporation Ltd and Submer.

Visited Fira de Barcelona, one of Spain’s premier business and exhibition centers.

Recognized as one of Europe’s largest trade fair organizers, the center serves as a strong platform for global investment, innovation, and industrial collaboration. Discussed opportunities for potential partnerships and the prospects of hosting international events in Madhya Pradesh.

 

सिंगरौली प्रदेश का आखिरी जिला है, लेकिन मेरे हृदय के करीब है। यहां मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे और जल्द ही यहां भविष्य के डॉक्टर पढ़ाई शुरू कर सकेंगे।

आज सिंगरौली जिले के सरई में 'महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन' में ₹500 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान उनके आधिकारिक निवास पर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। यह डॉ. यादव की मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उपराष्ट्रपति से पहली भेंट थी। 

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में बढ़ेगी कुशलता और दक्षता - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों का हुआ उद्बोधन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्रि-परिषद का ओरिएंटेशन प्रोग्राम मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आयेगी। यह मंत्रि-परिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट में मंत्रि-परिषद के दो दिवसीय प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य की मंत्रि-परिषद के निर्णय से प्रदेश की समूची जनता प्रभावित होती है। इसलिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों का समय-समय पर प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा जिससे प्रशासन में कसावट आयेगी और इसका सीधा लाभ मंत्रि-परिषद के निर्णयों के माध्यम से प्रदेश की जनता को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रशिक्षण से मंत्रि-परिषद के सदस्यों को भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन से मंत्रि-परिषद का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे न सिर्फ शासन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी अनुशासित और सफल बनाने में मदद मिलेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के साथ जन-प्रतिनिधियों के लिये दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम "लीडरशिप समिट" चल रही है। समिट के पहले दिन जन-प्रतिनिधियों के ओरिएंटेशन के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन के विभिन्न सत्र आयोजित हुए।

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट के पहले दिन रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के कार्यकारी संचालक डॉ. जयंत कुलकर्णी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, श्री शिवप्रकाश और श्री व्ही. सतीश ने शासन में नेतृत्व और कुशलता पर अपने विचार रखें। अंतिम सत्र में “आकांक्षाएँ एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’’ विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के श्री आनंद शेखर ने बताया कि नीति आयोग मध्य प्रदेश के साथ मिलकर 4 डिस्टिंक्ट एरिया में कार्य कर रहा है। सतत विकास के लक्ष्य जिसका नीति आयोग कस्टोडियन है, उसमें मध्यप्रदेश के साथ मिल कर दिनों दिन प्रगति की जा रही है। साथ ही “तनाव प्रबंधन’’ पर डॉ. विक्रांत तोमर का उद्बोधन हुआ।

लीडरशिप समिट के दूसरे दिन 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। इनमें “विधायी कार्य-प्रणाली’’, “अवसर एवं चुनौतियाँ’’, “आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल’’ एवं “प्रौद्योगिकी एवं सुशासन’’ विषय पर सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे।