लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण की दिशा में चुनाव सुधारों पर मार्गदर्शक संबोधन

आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत ‘चुनाव सुधार’ विषय पर संबोधन का भोपाल में श्रवण किया। लोकतंत्र को मजबूत बनाने और निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय तथा तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चुनाव सुधारों पर आपका मार्गदर्शन राष्ट्र के विकास में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाएगा।

श्रीकृष्ण पाथेय : आस्था, संस्कृति और विरासत का संगम

झाबुआ–निमाड़ की धरती पर आस्था का आनंद निरंतर प्रवाहित है। भोपाल निवास से वर्चुअल माध्यम द्वारा ग्राम समोई, झाबुआ में आयोजित श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव में श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
धार और झाबुआ में भगवान श्रीकृष्ण की पावन स्मृतियों से जुड़े स्थलों को ‘श्रीकृष्ण पाथेय’ में सम्मिलित कर उन्हें तीर्थ एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

लाल सलाम को अंतिम सलाम : नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश

बालाघाट में अंतिम दो नक्सलियों के समर्पण के साथ मध्यप्रदेश ने तीन दशकों बाद नक्सलवाद को निर्णायक विदाई दी—लाल सलाम को अंतिम सलाम।
इस ऐतिहासिक सफलता में सहभागी सभी सशस्त्र बलों, मैदानी स्तर पर कार्यरत पुलिस एवं प्रशासन को हार्दिक बधाई, तथा अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन। एमएमसी (मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़) जोन में 42 दिनों के भीतर 42 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण शांति, सुरक्षा और विकास की नई राह प्रशस्त करता है।

दो वर्षों में शहरी विकास की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ

  • PMAY (Urban) में 1.64 लाख पक्के घर तैयार और 2.65 लाख हितग्राहियों को ₹1,749 करोड़ जारी।
  • अमृत मिशन 1.0 में 32 शहरों में ₹4,921 करोड़ से 204 जल-सीवर परियोजनाएँ पूर्ण, 5.06 लाख सीवरेज और 6.87 लाख नल कनेक्शन दिए गए।
  • स्वच्छ भारत मिशन में 21.50 लाख टन कचरे का निपटान और इंदौर-जबलपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान हासिल किया।
  • SASCI 2025-26 में ₹1306 करोड़ का देश का सबसे बड़ा दावा प्रस्तुत।
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में राज्य को PRAISE और SPARK Award में प्रथम स्थान।
  • NCAP में इंदौर प्रथम व जबलपुर द्वितीय आया।
  • ई-गवर्नेंस से ₹482 करोड़ राजस्व, 93.66% शिकायतों का निराकरण।

आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना।

  • - पहली बार राज्य वित्त पोषित एक्सप्रेस वे मॉडल के तहत हाई-स्पीड कॉरिडोर विकसित होंगे। 
  • उज्जैन, सिंहस्थ-2028 के लिए 52 प्रमुख कार्यों पर ₹12 हज़ार करोड़ व्यय कर धार्मिक पर्यटन, आस्था स्थलों और शहरी कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जाएगा। 
  • प्रदेश में 6-लेन एवं 4-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण। 
  • एनएचएआई के सहयोग से सतना–चित्रकूट, रीवा–सीधी, बैतूल–खंडवा–इंदौर जैसे राष्ट्रीय महत्व के हाईवे का विस्तार होगा। 
  • अगले तीन वर्षों में 600 नए "लोक कल्याण सरोवर" का निर्माण।
  • निर्माण कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली को और सख्त किया जाएगा। 
  • शहरी क्षेत्रों में नए आरओबी, फ्लाईओवर, बायपास और स्मार्ट कॉरिडोर विकसित।

लोक निर्माण से लोक कल्याण : सतत प्रगति की ओर

आज मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक से पूर्व विभागीय न्यूज़लेटर ‘लोक निर्माण से लोक कल्याण’ के नवीनतम अंक तथा लोकपथ ऐप के इन्फॉर्मेशन ब्रोशर का विमोचन करते हुए विभाग की निरंतर प्रगति और जनसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाया गया।

खजुराहो — अनादि विरासत की ज्योति

खजुराहो की लाइट एंड साउंड प्रस्तुति में सजी हमारी समृद्ध विरासत और अद्भुत स्थापत्य कौशल की अनुभूति मन को गहरे आनंद और गर्व से भर देती है।
भारतीय संस्कृति की आत्मा संजोए यह अमूल्य धरोहर युगों से मानवता को प्रेरणा देती आई है और अनंत काल तक देती रहेगी।

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण

मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से जंगल सफारी सेवाओं को मजबूत करने हेतु वीविंग कैंटर बसों का संचालन बढ़ाया गया है, जो बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगी।

सैनिक सम्मान और सेवा भावना को नमन

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर झंडा बैज एवं मोमेंटो भेंट करने के लिए ब्रिगेडियर अरुण नायर (से.नि.) और सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार। सैनिक कल्याण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए QR Code के माध्यम से सहयोग राशि अर्पित की गई, जो पराक्रमी जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

कृषक कल्याण और कृषि विकास के लिए सतत सुधारों पर फोकस

किसान कल्याण, कृषि विकास और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं और दो वर्षों के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्देश दिए गए कि किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए प्रभावी व्यवस्था विकसित की जाए, प्रत्येक संभाग में आदर्श नर्सरी स्थापित की जाएं, उर्वरकों की आसान उपलब्धता के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग हो, तथा नदियों के किनारों पर फलोद्यान को बढ़ावा देकर कृषि को अधिक लाभकारी बनाया जाए।

भोपाल: जल पर्यटन का नया आकर्षण

भोपाल में जल पर्यटन को नया आयाम देते हुए बोट क्लब पर 20 नई शिकारा नावों का शुभारंभ किया गया। अब पर्यटक शहर की बड़ी झील में भी कश्मीर की डल झील जैसी शिकारा सवारी का आनंद वर्षभर ले सकेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर उच्च-स्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के नवाचारों और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मियों के ड्रॉप-आउट रोकने के लिए सख्त निगरानी, कुपोषण समाप्त करने के लिए फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने तथा ब्रेस्ट फीडिंग पर व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी साझा किया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती हेतु देश का पहला ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में नियुक्तियाँ जारी की गई हैं और शेष पदों की प्रक्रिया जारी है।

ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति पर उच्च-स्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विभागों को कार्य की गुणवत्ता को और उच्च स्तर तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुरैना सोलर सह स्टोरेज परियोजना को एक महत्वपूर्ण और नवोन्मेषी पहल बताया। बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि प्रदेश के सोलर पार्क भारतीय रेल को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करा रहे हैं। बैठक में मंत्री श्री राकेश शुक्ला, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : आध्यात्मिक प्रेरणा का उत्सव

“अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव” में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर श्रद्धालु गीताप्रेमियों और जनसमूह को संबोधित किया, जहाँ पूज्य साधु-संतों एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सामूहिक विवाह संस्कार — समरसता और संस्कृति का उत्सव

बाबा महाकाल और भगवान श्री गोपाल कृष्ण की कृपा तथा पूज्य माताजी-पिताजी के आशीर्वाद से सुपुत्र डॉ. अभिमन्यु और सौभाग्यवती डॉ. ईशिता सहित कुल 21 नवयुगल सामूहिक विवाह संस्कार के पावन बंधन में आवद्ध हुए।
सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और समानता को साकार करते इस मांगलिक अवसर पर आप सभी ने नवदम्पतियों को स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ प्रदान कर समारोह की गरिमा बढ़ाई। सभी परिजनों की ओर से हार्दिक कृतज्ञता।

विश्व रंग: साहित्य और कला का वैश्विक संगम

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारतवंशियों की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है। भोपाल में ‘विश्व कवि’ गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को समर्पित ‘विश्व रंग: टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव’ में सहभागिता का सौभाग्य मिला। देशभर से आए विद्वानों, साहित्यकारों, कलाकारों और प्रतिभागियों का कला-साहित्य, सृजन और संस्कार की धरा भोपाल में हृदय से स्वागत करता हूं।

किसान सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का नया अध्याय

प्रदेश में किसान हितैषी नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ हर खेत तक पानी पहुंचाने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी हैं। गौतमपुरा, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में ‘भावान्तर योजना’ के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाया गया तथा इंदौर जिले में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर प्रगतिशील ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ किया गया।

इंदौर–देपालपुर क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति

कार्यक्रम में इंदौर–देपालपुर चार-लेन मार्ग के निर्माण, गौतमपुरा में कॉलेज की स्थापना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन का महत्वपूर्ण संकल्प व्यक्त किया गया। साथ ही देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चंबल नदी पर निर्मित हो रहे बैराज से लगभग 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा, जिससे 75 गांवों को स्थायी लाभ मिलेगा।

भोपाल में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण

भोपाल में अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत सीवेज निर्माण कार्यों सहित सांदीपनि विद्यालय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। इन विकास कार्यों से शहर की आधारभूत संरचनाओं में व्यापक सुधार होगा और सीवेज नेटवर्क में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित होगी।

किसान हित सर्वोपरि: संवाद और संवेदनशीलता का संकल्प

मुख्यमंत्री निवास सदैव किसानों का घर है—इसी भावना के साथ श्योपुर के कृषकों से भेंट कर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, किसान कल्याण के प्रति सरकार की सजग और संवेदनशील प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया।

गंजबासौदा में विकास कार्यों का नया अध्याय

विदिशा क्षेत्र की निरंतर प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, गंजबासौदा में 150 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन का उद्घाटन और 54 विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण किया गया।

हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर कदम

ग्रीन एनर्जी को राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार मानते हुए, हैदराबाद स्थित अग्रणी संस्था Greenko Energies Private Limited के मुख्यालय का अवलोकन कर उनकी कार्य पद्धति और ऊर्जा उत्पादन मॉडल का अध्ययन किया।

हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर कदम

ग्रीन एनर्जी को राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार मानते हुए, हैदराबाद स्थित अग्रणी संस्था Greenko Energies Private Limited के मुख्यालय का अवलोकन कर उनकी कार्य पद्धति और ऊर्जा उत्पादन मॉडल का अध्ययन किया।

बिहार के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं

श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ पर हार्दिक बधाई। वे एक कुशल एवं अनुभवी प्रशासक हैं, जिनका सुशासन का प्रभावी ट्रैक रिकॉर्ड सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनके नए कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को विनम्र श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के वीर सपूत, अमर शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा जी के पैतृक गाँव बोहानी, नरसिंहपुर पहुँचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकग्रस्त परिजनों को सांत्वना दी।

दुःख की इस घड़ी में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश परिजनों के साथ खड़ा है। उनका शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए गाँव में एक पार्क और एक स्टेडियम स्थापित किए जाएंगे, तथा उनके छोटे भाई को सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया जाएगा।

युवा एकता यात्रा का प्रदेश भ्रमण

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रेरणा से संचालित युवा (एकता) यात्रा पांढुर्ना मार्ग से प्रदेश में प्रवेश कर आगे बैतूल, इंदौर और झाबुआ सहित विभिन्न स्थानों से होकर आगे बढ़ेगी।

यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए, तथा प्रमुख स्थल पर जनसभा का आयोजन प्रस्तावित है।

नवाचार और विज्ञान की नई पीढ़ी को प्रोत्साहन

हमारे नन्हे वैज्ञानिकों की जिज्ञासा और नवाचार क्षमता देश को नए आयामों तक पहुँचाने की शक्ति रखती है।

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ कर देश भर से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन किया। यह आयोजन बाल वैज्ञानिकों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को मंच प्रदान करता है।

मध्यप्रदेश–आसियान सहयोग को नई दिशा

आज भोपाल में आसियान देशों के राजदूतों (हेड्स ऑफ मिशन्स) के साथ सार्थक बैठक हुई।
बैठक में मध्यप्रदेश और आसियान देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई, विशेषकर कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, औषधि उद्योग और विनिर्माण के क्षेत्रों में।

भारत के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश अपनी मजबूत अवसंरचना के साथ आसियान का विश्वसनीय और पसंदीदा साझेदार राज्य बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह संवाद भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ की सार्थक प्रगति को दर्शाता है।

रोजगार सृजन और निवेश वृद्धि की दिशा में सुदृढ़ कदम

प्रदेश में रोजगार प्रोत्साहन नीतियों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, जिससे लाखों युवाओं को नए अवसर प्राप्त हुए हैं। साथ ही विशाल निवेश प्रस्तावों पर कार्य निरंतर प्रगति पर है, जिससे औद्योगिक विकास और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिल रही है।

आगे की रणनीति में निवेशक संवाद सम्मेलनों में बायो-टेक्नोलॉजी जैसे उभरते क्षेत्रों पर अधिक फोकस करने पर बल दिया गया है, जिससे भविष्य की संभावनाओं को मजबूत आधार मिल सके।

निवेश क्रियान्वयन को गति देने की समीक्षा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की विभागवार समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी प्रस्तावों पर निर्धारित समयसीमा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और औद्योगिक इकाइयों के सामूहिक भूमिपूजन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाएँ।

इससे निवेश क्रियान्वयन में गति आएगी और औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा।

शाजापुर: हरित ऊर्जा और विकास का नया आयाम

शाजापुर हरित ऊर्जा का प्रमुख हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मक्सी क्षेत्र में करोड़ों की लागत से कई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हजारों किसानों को राहत सहायता का वितरण किया गया और सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कर शिक्षा क्षेत्र में एक नई सुविधा समर्पित की गई।

साथ ही कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने हेतु चार लेन मार्ग और शहर मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिससे क्षेत्र में विकास और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

सुशासन और विचारधारा पर सार्थक संवाद

भोपाल में आयोजित ‘सुशासन संवाद 2.0 मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में सहभागिता कर सुशासन, संगठन और सकारात्मक परिवर्तन से जुड़े विचार साझा किए।

पाञ्चजन्य ने प्रारंभ से ही नि:स्‍वार्थ भाव से विचार-व्यवस्था को सशक्त बनाने में जो विशिष्ट पहचान बनाई है, वही हमारी सांस्कृतिक और वैचारिक विरासत का अहम हिस्सा है।

भारतीय जूनियर हॉकी टीम को शुभकामनाएं

भोपाल निवास पर @TheHockeyIndia के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की ट्रॉफी का प्रतीक-चिन्ह भेंट किया। भारतीय जूनियर हॉकी टीम की शानदार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग जी, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव श्री दिग्विजय सिंह जी तथा खेल संचालक श्री राकेश गुप्ता जी की उपस्थिति रही।

विकास के संकल्प को समर्पित

नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करने का अवसर मिला।

यह जनचेतना विकास की राजनीति, सुशासन और जनसेवा के प्रति जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति, स्थिरता और जनकल्याण की यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है।

मैं बूथ स्तर तक समर्पित भाव से कार्य करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और जनता जनार्दन के स्नेह व विश्वास को नमन करता हूँ।

मध्यप्रदेश की तकनीकी प्रगति का नया अध्याय

‘Madhya Pradesh Tech Growth Conclave 2.0’ प्रदेश की उभरती तकनीकी क्रांति और नवाचार क्षमता का प्रतीक है।

भोपाल में 2000 एकड़ भूमि पर Knowledge & AI City की स्थापना का विज़न प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम है। भारत की आईटी सिटी इंदौर, हैदराबाद और बेंगलुरु के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल भी निरंतर तकनीकी विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं।

सामाजिक एकता और विश्वास का संगम

मध्यप्रदेश गुजराती सेन समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए समाज के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

यह सम्मेलन सामाजिक सुरक्षा, पारदर्शी संवाद और पारिवारिक विश्वास को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणादायक सामूहिक उपक्रम है।

स्वच्छ ऊर्जा, सशक्त मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश को एकीकृत ऊर्जा का बड़ा केंद्र बनाने के संकल्प के साथ, प्रदेश में अत्याधुनिक कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट स्थापित किए गए हैं।

रिलायंस एनर्जी द्वारा स्थापित ये संयंत्र साझेदारी और प्रगति के प्रतीक हैं, जो कचरे को ऊर्जा में परिवर्तित कर स्वच्छ, सतत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान देंगे।

 
 
 

दिल्ली घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

जनआशीर्वाद से सुनिश्चित विजय

बिहार की जनता के अभूतपूर्व समर्थन ने एनडीए की विजय सुनिश्चित कर दी है।

पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी के लिए प्रचंड समर्थन की अपील की।

वंदे मातरम् से राष्ट्रभावना का संचार

मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई। मंत्रालय में आज की तरह प्रत्येक कैबिनेट बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से होता है।
यह परंपरा राष्ट्रभावना, एकता और समर्पण की भावना को सशक्त बनाती है।
राष्ट्रगौरव से ओतप्रोत यह स्वर देशसेवा के संकल्प को और दृढ़ करता है।

नर्मदा परियोजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन का संकल्प

मंत्रालय में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
निर्माणाधीन सिंचाई एवं अन्य श्रेणी की परियोजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि नर्मदा जल से अधिकतम क्षेत्र को लाभान्वित किया जा सके।

उज्जैन में शनिलोक के निर्माण के लिए ₹140 करोड़ की मंजूरी...

उज्जैन में शनिलोक के निर्माण के लिए ₹140 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

9वें अन्नकूट महोत्सव के पावन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं से जुड़कर संबोधित किया।

पूज्य स्वामी आनंदजीवनदास जी एवं पंडित शैलेन्द्र त्रिवेदी जी के सानिध्य से मन प्रफुल्लित हुआ।

उज्जैन में शनिलोक के निर्माण के लिए ₹140 करोड़ की मंजूरी...

उज्जैन में शनिलोक के निर्माण के लिए ₹140 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

9वें अन्नकूट महोत्सव के पावन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं से जुड़कर संबोधित किया।

पूज्य स्वामी आनंदजीवनदास जी एवं पंडित शैलेन्द्र त्रिवेदी जी के सानिध्य से मन प्रफुल्लित हुआ।

गीता महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ऑनलाइन श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागियों की सहभागिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश के स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कुरुक्षेत्र सहित सभी संभागों में विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’ : राष्ट्रभक्ति का गौरवपूर्ण प्रतीक

‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रभक्ति और विरासत के संरक्षण के प्रति कल्पनाशीलता का अद्वितीय उदाहरण है। शौर्य स्मारक, भोपाल में राज्य स्तरीय ‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव समारोह’ का शुभारंभ किया और नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सहभागिता की। भारत माता की जय!

जनकल्याण के मुद्दों पर सार्थक संवाद

भोपाल निवास पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मण्डला लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी के नेतृत्व में केंद्रीय संसदीय समिति (अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण) के सदस्यों और माननीय सांसदों ने सौजन्य भेंट कर जनकल्याण से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।

आत्मनिर्भर और सशक्त बिहार की दिशा में

समृद्ध बिहार के निर्माण का संकल्प लिए एनडीए सरकार के प्रति जनता का विश्वास लगातार प्रगाढ़ हो रहा है। गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी श्री वीरेंद्र सिंह के समर्थन में उपस्थित होकर देवतुल्य जनता से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त किया। जनसभा में राष्ट्र की सुरक्षा और सशक्त नेतृत्व के उस नए युग का स्मरण किया गया, जब भारत ने आतंक के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई कर विश्व में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया।

सनातन संस्कृति: व्यक्तित्व विकास की प्रेरक शक्ति

BAPS स्वामिनारायण संस्था द्वारा संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव' में पूज्य संतों के सान्निध्य में सहभागिता की। इस अवसर पर संस्था के दो महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों का शुभारंभ किया गया: 'चलो बनें आदर्श' 'Integrated Personality Development Course (IPDC)' मानवता के लिए संस्कार, व्यक्तित्व निर्माण और आध्यात्मिक जागरण का यह कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है, जो सनातन संस्कृति के मूल्यों को विश्व पटल पर स्थापित कर रहा है।

"बिहार की जनता का अपार स्नेह और एनडीए की विजय यात्रा"

बिहार की देवतुल्य जनता का असीम आशीर्वाद सदैव एनडीए के साथ रहा है। पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता के अपार उत्साह और समर्थन ने स्पष्ट किया है कि बिहार में विकास और सुशासन की लहर निरंतर प्रबल है। जनता के सहयोग और विश्वास से भाजपा-एनडीए की विजय यात्रा अविराम गति से आगे बढ़ रही है।

ऊर्जा से सशक्त होता मध्यप्रदेश

'सबके लिए रोशनी, सबके लिए प्रगति' की भावना के साथ मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। ऊर्जा विभाग की समाधान योजना 2025-26 से लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और बिजली बिलों पर लगा सरचार्ज माफ होगा। इसके साथ ही एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

मध्यप्रदेश 2047: भविष्य की ओर एक दृष्टि

आज राजभवन, भोपाल में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से सौजन्य भेंट के अवसर पर ‘मध्यप्रदेश @ 2047: विजन डॉक्यूमेंट’ प्रस्तुत किया — प्रदेश के समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।

जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि

‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना उन मूल्यों का सम्मान है, जिनके लिए वे जीवनभर खड़े रहे। यह सम्मान उन सभी सामान्य नागरिकों के संघर्ष और अधिकारों की पहचान है, जिनके लिए वे निरंतर आवाज़ उठाते रहे। एनडीए सदैव इस बात पर विश्वास रखता है कि ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च सम्मान किसी व्यक्ति या परिवार की विरासत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आदर्श सेवा, त्याग और योगदान की पहचान होता है। जहाँ कुछ दलों ने इसे अपने परिवार तक सीमित कर दिया, वहीं वर्तमान नेतृत्व ने इसे योग्य व्यक्तित्वों तक पहुँचाया, जिन्होंने समाज और राष्ट्र के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सभी का संकल्प है—समरस, विकासोन्मुख और अवसरों से परिपूर्ण भारत के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

कालिदास की सांस्कृतिक विरासत का गौरवमय उत्सव

उज्जैन में आयोजित ‘67वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह’ का भोपाल निवास से वर्चुअली शुभारंभ किया। यह आयोजन भारतीय साहित्य और संस्कृति की उस शाश्वत धारा का सम्मान है, जिसका नेतृत्व स्वयं महाकवि कालिदास जैसे अनुपम प्रतिभा-पुरुष ने किया। कालिदास की कृतियाँ केवल संस्कृत साहित्य की अमूल्य निधि ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय सभ्यता की सांस्कृतिक चेतना और सौंदर्यबोध की प्रेरक शक्ति भी हैं। यह समारोह उज्जैन की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, कला के सतत् संवर्धन और साहित्यिक विरासत के संरक्षण का प्रतीक रूप है—जो कालातीत है और सदैव प्रासंगिक रहेगा।

राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का संदेश

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना ही लोकतंत्र की सच्ची पहचान है। इसी भावना के साथ भोपाल में राष्ट्रीय एकता और सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया गया तथा 'Run for Unity' मैराथन को हरी झंडी दिखाकर एकता और समरसता का संदेश दिया गया।

मां नर्मदा तट पर वन्यजीव संरक्षण का प्रयास

मध्यप्रदेश, जिसे नदियों का मायका कहा जाता है, वन्यजीव संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत है। ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के तट पर मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। राज्य में पाए जाने वाले घड़ियालों की मांग असम सहित अन्य क्षेत्रों में भी है। शीघ्र ही घड़ियाल सेंचुरी की स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

सुरक्षित डिजिटल समाज की ओर एक कदम

साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी सुरक्षा है। वर्तमान युग में तकनीक के साथ-साथ सतर्क रहना भी आवश्यक है। इसी संदेश के साथ राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह के समापन पर भोपाल में आयोजित Run for Cyber Awareness को हरी झंडी दिखाकर समाज में सुरक्षित डिजिटल व्यवहार का संकल्प साझा किया।

उज्जैन: परंपरा से प्रौद्योगिकी की ओर एक प्रगतिशील यात्रा

बदलते समय के साथ उज्जैन ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार की नई धुरी के रूप में विकसित हो रहा है। यहाँ साइंस सिटी की स्थापना और इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र के समीप IT Park का निर्माण, शहर के भविष्य को आधुनिक तकनीकी उन्नति से जोड़ रहा है। “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत उज्जैन दक्षिण विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में सहभागिता कर गणमान्यजनों और नागरिकों के साथ संवाद किया। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नए अवसरों और आत्मनिर्भरता की दिशा में सामूहिक प्रतिबद्धता का संकल्प है।

प्रदेश गौरव और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ नए अध्याय की तैयारी

भोपाल में सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के आयोजनों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन के अंतर्गत पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत, सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन और निवेश उपलब्धियों पर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन और आर्थिक समृद्धि को नई गति देंगे।

जनसहभागिता से आत्मनिर्भरता की ओर

जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर स्वदेशी को प्रोत्साहन, शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और प्रशासन को अधिक जनोन्मुखी बनाने पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया गया कि वे कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, नव उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा रोज़गारपरक कार्यों से युवाओं को जोड़ने के प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएँ। जनसहभागिता से ही आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का निर्माण संभव है।

आध्यात्मिक चेतना और जीवन दृष्टि

परम पूज्य मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज की कथा-व्याख्या का श्रवण आत्मा को शांति, मन को निर्मलता और जीवन को दिशा प्रदान करती है। श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजन समाज में अध्यात्म, सद्भाव और संस्कारों को पोषित करते हैं तथा समर्पण, सेवा और कृतज्ञता की भावना को सुदृढ़ बनाते हैं।

नारी सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर भारत की ओर

हमारी बहनें अब रोज़गार खोजने वाली नहीं, बल्कि रोज़गार सृजन करने वाली बन रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति होती है। नारी शक्ति का यह अदम्य जज़्बा, परिश्रम और उपलब्धियाँ सदैव समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करती रहेंगी।

अंगदान : जीवन देने का सर्वोच्च उपहार

अंगदान मानवता की सेवा में एक महादान है। एक ब्रेन डेड युवक द्वारा हार्ट, दो किडनी और दो कॉर्निया दान कर पाँच जीवनों को नई आशा देना अद्भुत उदाहरण है। उनकी अमर मानवता को सादर नमन। इस पुनीत प्रक्रिया को सफल बनाने वाले डॉक्टरों और चिकित्सक दल ने भी सेवा और करुणा का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अंगदान का यह संदेश सदैव समाज को जीवनदान और मानवता की राह दिखाता रहेगा।

घायल बच्चों और मरीजों से मुलाकात, समुचित उपचार के निर्देश

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नेत्र रोग वार्ड में भर्ती घायल बच्चों और अन्य मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल मरीजों के संपूर्ण उपचार की व्यवस्था शासन स्तर पर सुनिश्चित की गई है। अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को समुचित एवं संवेदनशील उपचार के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जनजातीय वर्ग का कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

धार में 12वें भिलाला समाज समागम में शामिल होकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर जी, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान जी और सांसद श्री गजेन्द्र पटेल जी उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर: शिक्षा और मानवता का केंद्र

रतलाम के काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नव निर्मित ‘संघ शताब्दी सभागार’ का लोकार्पण कर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य कश्यप, विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा और विद्यालय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सखलेचा उपस्थित रहे।

उन्नति की दिशा में अग्रसर उन्हेल

उन्हेल (उज्जैन) में इंगोरिया–उन्हेल दो लेन मार्ग सहित ₹133 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। उज्जैन और इंदौर के मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में निरंतर विस्तार का लाभ अब तेजी से प्रगति कर रहे उन्हेल को भी प्राप्त हो रहा है, जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा का समापन

मथुरा से आरंभ हुई श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा के उज्जैन में समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बी. योगी उमेशनाथ जी महाराज और अन्य संतगण उपस्थित रहे।

छिंदवाड़ा बच्चों की कुशलक्षेम जानकारी

नागपुर स्थित AIIMS, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में उपचाररत छिंदवाड़ा के बच्चों का कुशलक्षेम जाना गया। चिकित्सकों से उपचार की स्थिति ली और परिजनों से चर्चा की गई। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ सदैव खड़ी है। अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

जनता का विश्वास, हमारी सबसे बड़ी पूंजी

भोपाल में दो दिवसीय 'कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस' का शुभारंभ कर संबोधित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों से प्रदेश में सुशासन और समावेशी विकास के लिए प्राण-प्रण से कार्य करने का आग्रह किया गया। प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर मिशन मोड में कार्य करना आवश्यक है।

भारत-स्पेन सहयोग में मध्यप्रदेश की भूमिका

भोपाल में स्पेन के राजदूत श्री जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल से भेंट की गई। इस अवसर पर राज्य में नए एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के विकास हेतु Department of Industrial Policy and Investment Promotion और Fira Barcelona International के बीच द्विपक्षीय सहयोग का अनुबंध हुआ। अच्छी नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता से भारत और स्पेन मिलकर बेहतर कार्य करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।

छिंदवाड़ा हादसा: सरकार पीड़ित परिवारों के साथ

छिंदवाड़ा के परासिया, न्यूटन, बेलगांव, दीघावानी, उमरेठ, बड़कुही, सेठिया और इकलेहरा में दिवंगत मासूम बच्चों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया गया। यह सिर्फ बच्चों के परिजनों की नहीं, हम सभी की पीड़ा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। भर्ती बच्चों का उपचार सही तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक टीम तैनात की गई है।

मध्यप्रदेश: देश का निवेश गंतव्य

गुवाहाटी, असम में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में सहभागिता की गई। उद्योगपतियों के साथ पेट्रोकेमिकल, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग, चाय, फार्मा, टूरिज्म, वेलनेस और अन्य क्षेत्रों में औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा की गई।

आईसीसी महिला विश्व कप-2025: शानदार जीत

पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के लिए @BCCIWomen को हार्दिक बधाई। जीत का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे। आगामी खेलों के लिए अनंत शुभकामनाएं। जय हिंद

जय माँ कामाख्या!

गुवाहाटी स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और मध्यप्रदेश तथा असम की निरंतर उन्नति की प्रार्थना की गई।

उज्जैन हादसा: सरकार पीड़ितों के साथ

उज्जैन में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दुखद हादसे पर प्रभावित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया गया। सरकार हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। गंभीर रूप से घायलों को समुचित उपचार के लिए 1-1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिकों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बाबा महाकाल सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

पत्रकारिता के नए अध्याय की ओर

भोपाल में जागरण-नईदुनिया समूह के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘नवदुनिया’ के अत्याधुनिक नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया। कामना है कि ‘नवदुनिया’ का यह नया अध्याय पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को और अधिक दृढ़ता से स्थापित करे।

इंदौर: स्वच्छता का आदर्श शहर

इंदौर में संचालित 'सेवा पखवाड़ा अभियान' के समापन कार्यक्रम में सहभागिता कर विचार साझा किए गए। स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प के साथ मध्यप्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है।

किसानों की समृद्धि, सरकार की प्राथमिकता

उज्जैन में किसानों ने सोयाबीन फसल के लिए लागू 'भावांतर योजना' के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके हर सुख-दुःख में सरकार हमेशा साथ खड़ी है। किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले, यही निरंतर प्रयास है।

प्राकृतिक संपदा और वन संरक्षण का उदाहरण

वन विहार, भोपाल में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ कर ई-व्हीकल्स का लोकार्पण किया गया। साथ ही 636 इको विकास समितियों को 18 करोड़ 74 लाख रुपए से अधिक की लाभांश राशि वितरित की गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक वैभव और अतुलनीय वन संपदा से परिपूर्ण है — जहां तेंदुए, घड़ियाल और गिद्धों की संख्या देश में सर्वाधिक है।

खिलाड़ियों का गौरव, प्रदेश का सम्मान

भोपाल निवास पर कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों से भेंट कर संवाद किया गया। इस अवसर पर 17 पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। हमारे खिलाड़ी देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

पावन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में रिदम सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में सहभागिता की। यह उत्सव भक्ति, ऊर्जा और संस्कृति का अद्भुत संगम रहा। माता दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपन्नता और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं—इसी मंगल कामना के साथ नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। नारी शक्ति और संस्कृति की यह आराधना पूरे समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करती है। नवरात्रि का यह पर्व हमें आस्था, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

मन की बात: स्वदेशी उत्सव और आत्मनिर्भरता

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी कार्यक्रम 'मन की बात' का जगदीशपुर, परवलिया रोड, भोपाल में स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ श्रवण किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में त्योहारों को स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का आग्रह किया। निश्चय ही वोकल फॉर लोकल के मंत्र से प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बनेगा।

सतत विकास और धार्मिक पर्यटन का सशक्त संकल्प

राज्य में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देने और जन-जीवन को समृद्ध बनाने के लिए सरकार सभी देव स्थानों और वेलनेस सेंटर्स का सतत विकास कर रही है। उज्जैन में 369.11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, जो आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को सशक्त करेंगे। सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं को आधुनिक, स्वच्छ और सुगम सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतः संकल्पित हैं, ताकि उनकी तीर्थ यात्रा अविस्मरणीय बने।

क्षेत्रीय विकास और नवाचार की दिशा में

इस अवसर पर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, क्षेत्रीय उत्पादों और कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

मातृशक्ति और क्षेत्रीय विकास

मातृशक्ति ही खुशहाली और समृद्धि का आधार है। नरवर, जिला शिवपुरी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिला सम्मेलन में सहभागिता करते हुए ₹48.90 करोड़ की लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और ₹136.67 करोड़ के 56 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिससे शिवपुरी के सर्वांगीण विकास को गति मिली। साथ ही नरवर में सांदिपनी उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि. का भी लोकार्पण किया गया। सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण और प्रदेश के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

शहरीकरण से समृद्धि की राह

भोपाल में Urban Transformation Summit 2025 को संबोधित किया। इंदौर लगातार आठ वर्षों से देश का सबसे स्वच्छ शहर है, वहीं भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर भी डिजिटल सु-शासन और ईज ऑफ लिविंग के साथ उत्कृष्ट शहरों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों के हित में सरकार सदैव प्रतिबद्ध

सोयाबीन उत्पादक किसानों के हितों को समर्पित ‘भावांतर योजना’ को लेकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री एच.के.खंडेलवाल जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण के साथ सार्थक संवाद हुआ। पूरे प्रदेश में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। सभी पात्र किसान बंधुओं से आग्रह है कि ई-पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। हमारी सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है

अंत्योदय के प्रणेता को नमन

लाल घाटी, भोपाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

विकास और स्वदेशी संकल्प का उत्सव

सागर जिले के जैसीनगर का नाम बदलकर ‘जय शिवनगर’ करने की घोषणा की। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर अन्न सुरक्षा संकल्प समारोह में मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम एवं ₹200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। साथ ही स्वच्छ ऊर्जा हेतु सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया।

भोपाल में सिंहस्थ-2028 की व्यवस्थाओं को लेकर संचालित तैयारियों पर चर्चा

भोपाल में सिंहस्थ-2028 की व्यवस्थाओं को लेकर संचालित तैयारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालु सरलता और सुगमता से स्नान कर सकें, इस दृष्टि से सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे।

'एक राष्ट्र-एक चुनाव'

इंदौर में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन में विचार साझा किए।

Discussions focused on Madhya Pradesh’s vision

On the third day of the Spain visit under Madhya Pradesh Global Dialogue 2025, Mercamadrid, one of Europe’s largest integrated wholesale food markets, was visited, followed by discussions with its officials.

Discussions focused on Madhya Pradesh’s vision for developing Mega Food Parks, agricultural export zones, and multi-modal logistics infrastructure. The seamless operations of Mercamadrid are certain to serve as a historic model of collaboration for the state's agricultural sector.

Invest in Madhya Pradesh Business Forum held today in Barcelona, the capital of Spain

At the Invest in Madhya Pradesh Business Forum held today in Barcelona, the capital of Spain, detailed discussions were held with entrepreneurs on the immense potential for investment and trade in Madhya Pradesh, and they were invited to explore opportunities in the state. On this occasion, an MoU was also signed between M.P. State Electronics Development Corporation Ltd and Submer.

Visited Fira de Barcelona, one of Spain’s premier business and exhibition centers.

Recognized as one of Europe’s largest trade fair organizers, the center serves as a strong platform for global investment, innovation, and industrial collaboration. Discussed opportunities for potential partnerships and the prospects of hosting international events in Madhya Pradesh.

 

सिंगरौली प्रदेश का आखिरी जिला है, लेकिन मेरे हृदय के करीब है। यहां मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे और जल्द ही यहां भविष्य के डॉक्टर पढ़ाई शुरू कर सकेंगे।

आज सिंगरौली जिले के सरई में 'महिला सशक्तिकरण एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन' में ₹500 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान उनके आधिकारिक निवास पर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। यह डॉ. यादव की मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उपराष्ट्रपति से पहली भेंट थी। 

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में बढ़ेगी कुशलता और दक्षता - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों का हुआ उद्बोधन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मंत्रि-परिषद का ओरिएंटेशन प्रोग्राम मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आयेगी। यह मंत्रि-परिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट में मंत्रि-परिषद के दो दिवसीय प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य की मंत्रि-परिषद के निर्णय से प्रदेश की समूची जनता प्रभावित होती है। इसलिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों का समय-समय पर प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा जिससे प्रशासन में कसावट आयेगी और इसका सीधा लाभ मंत्रि-परिषद के निर्णयों के माध्यम से प्रदेश की जनता को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रशिक्षण से मंत्रि-परिषद के सदस्यों को भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन से मंत्रि-परिषद का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे न सिर्फ शासन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी अनुशासित और सफल बनाने में मदद मिलेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के साथ जन-प्रतिनिधियों के लिये दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम "लीडरशिप समिट" चल रही है। समिट के पहले दिन जन-प्रतिनिधियों के ओरिएंटेशन के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन के विभिन्न सत्र आयोजित हुए।

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट के पहले दिन रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के कार्यकारी संचालक डॉ. जयंत कुलकर्णी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, श्री शिवप्रकाश और श्री व्ही. सतीश ने शासन में नेतृत्व और कुशलता पर अपने विचार रखें। अंतिम सत्र में “आकांक्षाएँ एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’’ विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के श्री आनंद शेखर ने बताया कि नीति आयोग मध्य प्रदेश के साथ मिलकर 4 डिस्टिंक्ट एरिया में कार्य कर रहा है। सतत विकास के लक्ष्य जिसका नीति आयोग कस्टोडियन है, उसमें मध्यप्रदेश के साथ मिल कर दिनों दिन प्रगति की जा रही है। साथ ही “तनाव प्रबंधन’’ पर डॉ. विक्रांत तोमर का उद्बोधन हुआ।

लीडरशिप समिट के दूसरे दिन 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। इनमें “विधायी कार्य-प्रणाली’’, “अवसर एवं चुनौतियाँ’’, “आकांक्षाएँ एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल’’ एवं “प्रौद्योगिकी एवं सुशासन’’ विषय पर सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे।