मां नर्मदा तट पर वन्यजीव संरक्षण का प्रयास
मध्यप्रदेश, जिसे नदियों का मायका कहा जाता है, वन्यजीव संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत है। ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के तट पर मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। राज्य में पाए जाने वाले घड़ियालों की मांग असम सहित अन्य क्षेत्रों में भी है। शीघ्र ही घड़ियाल सेंचुरी की स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।