किसान सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास का नया अध्याय

प्रदेश में किसान हितैषी नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ हर खेत तक पानी पहुंचाने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी हैं। गौतमपुरा, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में ‘भावान्तर योजना’ के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाया गया तथा इंदौर जिले में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर प्रगतिशील ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ किया गया।