बालाघाट में अंतिम दो नक्सलियों के समर्पण के साथ मध्यप्रदेश ने तीन दशकों बाद नक्सलवाद को निर्णायक विदाई दी—लाल सलाम को अंतिम सलाम।
इस ऐतिहासिक सफलता में सहभागी सभी सशस्त्र बलों, मैदानी स्तर पर कार्यरत पुलिस एवं प्रशासन को हार्दिक बधाई, तथा अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन। एमएमसी (मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़) जोन में 42 दिनों के भीतर 42 इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण शांति, सुरक्षा और विकास की नई राह प्रशस्त करता है।