महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर उच्च-स्तरीय समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के नवाचारों और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मियों के ड्रॉप-आउट रोकने के लिए सख्त निगरानी, कुपोषण समाप्त करने के लिए फुल-प्रूफ कार्ययोजना तैयार करने तथा ब्रेस्ट फीडिंग पर व्यापक जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी साझा किया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती हेतु देश का पहला ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में नियुक्तियाँ जारी की गई हैं और शेष पदों की प्रक्रिया जारी है।