किसान हित सर्वोपरि: संवाद और संवेदनशीलता का संकल्प

मुख्यमंत्री निवास सदैव किसानों का घर है—इसी भावना के साथ श्योपुर के कृषकों से भेंट कर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, किसान कल्याण के प्रति सरकार की सजग और संवेदनशील प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया।