अंगदान : जीवन देने का सर्वोच्च उपहार

अंगदान मानवता की सेवा में एक महादान है। एक ब्रेन डेड युवक द्वारा हार्ट, दो किडनी और दो कॉर्निया दान कर पाँच जीवनों को नई आशा देना अद्भुत उदाहरण है। उनकी अमर मानवता को सादर नमन। इस पुनीत प्रक्रिया को सफल बनाने वाले डॉक्टरों और चिकित्सक दल ने भी सेवा और करुणा का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अंगदान का यह संदेश सदैव समाज को जीवनदान और मानवता की राह दिखाता रहेगा।