भोपाल: जल पर्यटन का नया आकर्षण

भोपाल में जल पर्यटन को नया आयाम देते हुए बोट क्लब पर 20 नई शिकारा नावों का शुभारंभ किया गया। अब पर्यटक शहर की बड़ी झील में भी कश्मीर की डल झील जैसी शिकारा सवारी का आनंद वर्षभर ले सकेंगे।