मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विभागों को कार्य की गुणवत्ता को और उच्च स्तर तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुरैना सोलर सह स्टोरेज परियोजना को एक महत्वपूर्ण और नवोन्मेषी पहल बताया। बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि प्रदेश के सोलर पार्क भारतीय रेल को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करा रहे हैं। बैठक में मंत्री श्री राकेश शुक्ला, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।