मध्यप्रदेश–आसियान सहयोग को नई दिशा

आज भोपाल में आसियान देशों के राजदूतों (हेड्स ऑफ मिशन्स) के साथ सार्थक बैठक हुई।
बैठक में मध्यप्रदेश और आसियान देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई, विशेषकर कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, औषधि उद्योग और विनिर्माण के क्षेत्रों में।

भारत के हृदय में स्थित मध्यप्रदेश अपनी मजबूत अवसंरचना के साथ आसियान का विश्वसनीय और पसंदीदा साझेदार राज्य बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह संवाद भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ की सार्थक प्रगति को दर्शाता है।