छिंदवाड़ा हादसा: सरकार पीड़ित परिवारों के साथ

छिंदवाड़ा के परासिया, न्यूटन, बेलगांव, दीघावानी, उमरेठ, बड़कुही, सेठिया और इकलेहरा में दिवंगत मासूम बच्चों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया गया। यह सिर्फ बच्चों के परिजनों की नहीं, हम सभी की पीड़ा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। भर्ती बच्चों का उपचार सही तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक टीम तैनात की गई है।