भारत-स्पेन सहयोग में मध्यप्रदेश की भूमिका
भोपाल में स्पेन के राजदूत श्री जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल से भेंट की गई। इस अवसर पर राज्य में नए एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के विकास हेतु Department of Industrial Policy and Investment Promotion और Fira Barcelona International के बीच द्विपक्षीय सहयोग का अनुबंध हुआ।
अच्छी नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता से भारत और स्पेन मिलकर बेहतर कार्य करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।