खजुराहो — अनादि विरासत की ज्योति
खजुराहो की लाइट एंड साउंड प्रस्तुति में सजी हमारी समृद्ध विरासत और अद्भुत स्थापत्य कौशल की अनुभूति मन को गहरे आनंद और गर्व से भर देती है।
भारतीय संस्कृति की आत्मा संजोए यह अमूल्य धरोहर युगों से मानवता को प्रेरणा देती आई है और अनंत काल तक देती रहेगी।