उन्नति की दिशा में अग्रसर उन्हेल

उन्हेल (उज्जैन) में इंगोरिया–उन्हेल दो लेन मार्ग सहित ₹133 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। उज्जैन और इंदौर के मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में निरंतर विस्तार का लाभ अब तेजी से प्रगति कर रहे उन्हेल को भी प्राप्त हो रहा है, जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।