विश्व रंग: साहित्य और कला का वैश्विक संगम

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारतवंशियों की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है। भोपाल में ‘विश्व कवि’ गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को समर्पित ‘विश्व रंग: टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव’ में सहभागिता का सौभाग्य मिला। देशभर से आए विद्वानों, साहित्यकारों, कलाकारों और प्रतिभागियों का कला-साहित्य, सृजन और संस्कार की धरा भोपाल में हृदय से स्वागत करता हूं।