शाजापुर: हरित ऊर्जा और विकास का नया आयाम

शाजापुर हरित ऊर्जा का प्रमुख हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मक्सी क्षेत्र में करोड़ों की लागत से कई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हजारों किसानों को राहत सहायता का वितरण किया गया और सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कर शिक्षा क्षेत्र में एक नई सुविधा समर्पित की गई।

साथ ही कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने हेतु चार लेन मार्ग और शहर मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिससे क्षेत्र में विकास और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।