‘Madhya Pradesh Tech Growth Conclave 2.0’ प्रदेश की उभरती तकनीकी क्रांति और नवाचार क्षमता का प्रतीक है।
भोपाल में 2000 एकड़ भूमि पर Knowledge & AI City की स्थापना का विज़न प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम है। भारत की आईटी सिटी इंदौर, हैदराबाद और बेंगलुरु के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल भी निरंतर तकनीकी विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं।