सनातन संस्कृति: व्यक्तित्व विकास की प्रेरक शक्ति

BAPS स्वामिनारायण संस्था द्वारा संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव' में पूज्य संतों के सान्निध्य में सहभागिता की। इस अवसर पर संस्था के दो महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों का शुभारंभ किया गया: 'चलो बनें आदर्श' 'Integrated Personality Development Course (IPDC)' मानवता के लिए संस्कार, व्यक्तित्व निर्माण और आध्यात्मिक जागरण का यह कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है, जो सनातन संस्कृति के मूल्यों को विश्व पटल पर स्थापित कर रहा है।